मां मातिन दाई के प्रांगण में चैत्र नवरात्रि का जायजा लेने तथा मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक मोहित राम ….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN 21 मार्च को पाली तानाखार के विधायक मोहित राम केरकेट्टा सर्वप्रथम ग्राम पंचायत मातिन पहुंचे मतीन दाई सेवा समिति से किए भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी तथा त्वरित निराकरण कराए जाने का निर्देश दिया । इसके पश्चात ग्राम पंचायत मातिन घोघरा पारा में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य मंत्री जी को लाइव टेलीकास्ट में देखे ग्रामिणजनों के साथ में विधायक जी ने ग्रामीणों के समस्याएं भी सुनी एवम तत्काल निराकरण करने की संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए इस कार्यक्रम में कटघोरा वनमंडलाधिकारी श्रीमति हेमलता यादव एवम उनकी पूरी टीम तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मी अग्रवाल , बाबा खान, घुरविंद दास, विधायक प्रतिनिधि भोला गोस्वामी, राजकुमार महंजाने,शिवनंदन कुजूर, जनपद अध्यक्ष संतोषी पेंड्रो, जनपद सदस्य सरिता पवन पोया, मधुसूदन दास युवा कांग्रेस महामंत्री जिला कोरबा ग्रामीण , पाली तानाखार युवा कांग्रेस महासचिव अमर सिंह पुस्कर, युवा कांग्रेस महासचिव रामदास महंत, युवा कांग्रेस महासचिव विनोद उर्रे , मंजू कुशरो ,हीरा डहरिया सहित अनेक प्रतिनिधि कार्यकर्ता एवम् भारी संख्या में वन अमला के अधिकारी कर्मचारी एवम ग्रामीणजन उपस्थित रहें,,,,,,,।

Share this Article

You cannot copy content of this page