कोरबा NOW HINDUSTAN कोरबा जनपद उपाध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद रिक्त पड़े पद पर फिर से चुनाव कराया गया जिसमें नन्दकुमार कंवर को 17 मत मील वही अन्य को 5 नट मिले ।17 मत पाकर जनपद उपाध्यक्ष नन्दकुमार कंवर निर्वाचित हुए । सोमवार 27 मार्च को एक गरिमामयी कार्यक्रम में उपाध्यक्ष नन्दकुमार कंवर को शपथ दिलाई गई ।
इस मौके पर कोरबा जनपद अध्यक्ष हरेश कंवर, सीईओ जनपद विकास कुमार चौधरी ,जनपद सदस्य कोरबा के जगलाल राठिया , पूरन सिंह मंझवार, संतोष कुमार लकड़ा, रवि शंकर राठिया, अंशु राम महिलांगे श्रीमती ज्योत्सना बाई यादव,श्रीमती शकुंतला कैवर्त, सासंद प्रतिनिधि मो अजीज।
जनपद उपाध्यक्ष कोरबा नन्द कुमार कंवर ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि वो जनपद कोरबा के हर समस्या को दूर करने का प्रयास करने के साथ ही उच्च अधिकारियों का मार्गदर्शन लेकर रुके हुए कार्य को पूरा करने का कार्य करेंगे । वही सीईओ जनपद विकास कुमार चौधरी ने उपाध्यक्ष महोदय को बधाई देतव हुए का की जनपद के विकास के लिए कार्य करेंगे ।
जनपद अध्यक्ष हरेश कंवर ने भी नंदकुमार कंवर को बधाई देते हुए कहा कि अब उथल पुथल रुक गई है साथ मिलकर विकास करने का प्रयास किया जाएगा ।
साथ ही अन्य सदस्यों ने भी अपनी बात रखी। गौरतलब है कि उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण करने के बाद जनपद कोरबा का विवादों का नाता थम गया है अब सदस्यों को मिलेगी सभी क्षेत्रों मे एक समान विकास कार्य होंगे