पुलिस विभाग ने 03 दिनों तक विशेष अभियान चलाकर जिले में फरार चल रहे वारंटीयों को की गई धार पकड़। इस अभियान के तहत समंस , जमानती वारंट, गिरफ्तारी वारंट, और स्थाई वारंट को भी किया गया तमिल । पुलिस अधीक्षक कोरबा यू उदय किरण से प्राप्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीप त्रिपाठी, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया और एसडीओपी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में दिनांक 17/04/2023 से 19/04/2023 तक जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने बीट अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित कराते हुए समंस , जमानती वारंट, गिरफ्तारी वारंट, स्थाई वारंट, की तामिली के लिए 03 दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। इसी क्रम में
*समंस * तमिल-465
*जमानती वारंट* तमिल-236 ,
*गिरफ्तारी वारंट* तमिल-132 ,
*स्थाई वारंट* तमिल-05 वारंटीओं को पकड़ा गया वारंटीओं को उनके सकुनत से हिरासत में लिया गया। सभी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।