कोरबा NOW HINDUSTAN माँ खुदा का वो नूर है जिसे भगवान ने धरती पर भगवान बनाकर भेजा है । मां बच्चे का रिश्ता ही अनमोल होता है इसकी कोई कल्पना भी नहीं की जा सकती।आज पूरा राष्ट्र मातृ दिवस जब मना रहा था सब ने अपनी अपनी घर परिवार मैं अपनी मां का सम्मान जरूर किया होगा इसी कड़ी में मारवाड़ी युवा मंच दरी जमनीपाली ने इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए इस मातृ दिवस के बच्चों में संस्कार डालने का छोटा सा प्रयास किया इसमें सभी बच्चों ने पहले अपनी मां के पैरों को धोकर पुष्पांजलि अर्पित करी उसके पश्चात उन्हें तिलक लगाकर उनकी आरती के करते हुए माला पहना के सम्मान किया और और भविष्य में अपनी मां की हर हाल में सम्मान और आदर करने की शपथ ली।इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल जी मौजूद थे उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा मां होना सभी के सौभाग्य की बात है हर किसी के नसीब में यह नहीं होता इसलिए उनका आदर और सम्मान करना आवश्यक है।
सभी पदाधिकारियों ने इस विशेष अवसर पर अपनी मन के उदगार व्यक्त किए। इस दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष मनीष अग्रवाल,प्रांतीय संयुक्त मंत्री सुमित अग्रवाल,उद्यमिता विकास प्रांतीय संयोजक अंजय अग्रवाल, प्रांतीय सहसंयोजक युवा खेल विकास अग्रवाल,संरक्षक मनोज अग्रवाल,अध्यक्ष राकेश गोयल, सचिव सैम्पी अग्रवाल,पूर्व सचिव प्रतीक अग्रवाल,उपाध्यक्ष अरुण केडिया,सदस्य अक्षत
अग्रवाल,स्थानीय पार्षद अमित मिंज,समाजसेवी भुनेश्वर दुबे और आंगनबाड़ी दीदी उपस्थित रहे। अन्त में आभार प्रदर्शन मंच के सचिव द्वारा किया गया।