*छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन 17 जुलाई को हरेली त्यौहार में

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनके खेलो के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन 17 जुलाई को हरेली त्यौहार से किया जाएगा।

भूपेश सरकार द्वारा अंधरी कछार स्कूल में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 17 जुलाई से 21 अगस्त 2023 तक आयोजित की जाएगी। इस हेतु छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागियों के लिए खिलाड़ियों का पंजीयन प्रारंभ हो गया है। पंजीयन हेतु राजीव युवा मितान क्लब वार्ड क्रमांक 17 बी के अध्यक्ष शशि पाल पटेल, उपाध्यक्ष मो सलीम, सचिव संतोष साहू, कोषाध्यक्ष शेर सिंह यादव,सहसचिव समीर खूंटे से सम्पर्क कर सकते है,पंजीयन उपरांत ही खेलकूद की विभिन्न गतिविधियो में प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। पंजीयन में प्रतिभागियों को नाम, उम्र, पता, मोबाईल नम्बर एवं पहचान पत्र आवश्यक रूप से पंजीकृत कराना होगा।
निगम आयुक्त द्वारा राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर नगरीय निकाय के वार्ड पार्षद संरक्षक, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष को अध्यक्ष, अंधरी कछार शासकीय विद्यालय के प्राचार्य व प्रधान पाठक को सदस्य एवं उपअभियंता को सदस्य सचिव तथा शारीरिक शिक्षा शिक्षक को सदस्य नियुक्त किया गया है। साथ ही प्रतिभागियों को खेल की नियमावली के अनुसार उन्हें प्रशिक्षण देकर खेल के नियमों से अवगत कराया जाएगा।

Share this Article

You cannot copy content of this page