आदतन गुण्डा बदमाश सोमनाथ उर्फ सोनू अग्रवाल एवं उनके साथियों को बालको पुलिस ने किया गिरफ्तार…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
4 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN कॉफी पॉइंट के पास हुए मारपीट के मामले में बालको पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । कुशाल बघेल पिता बलराम बघेल उम्र 21 साल निवासी सुभाष ब्लाक क्वा. नं. ई-31 एस.ई.सी.एल कोरबा 28 जून की शाम अपने दोस्त के वाहन क्रमांक सीजी 12 बीबी 5559 में बैठकर अपने दोस्त आदर्श खूंटे, दुर्गेश यादव, आर्यन कुजूर, सत्य प्रकाश कंवर के साथ काफी पाईंट बालकोनगर घुमने गए थे । कॉफी पाईंट में फोटो खिचवा कर वापस घर आ रहे थे तभी  आदतन बदमाश सोनू अग्रवाल अपने साथियों लक्की सिंह, विशाल यादव, अजीत बेक, राहुल शाडिल्य, सोमू सेन गुप्ता, सूरज शाह एवं तीन विध के विरूद्ध संघर्षरत बालक के साथ काफी पाईट के पास रास्ते में वाहन मारूती कंपनी का स्वीप्ट डीजायर सीजी 12 ए.एस.4819 एवं बलेनो कार क्रमांक सीजी 12बीडी 6569 को बीच में हमारा रास्ता रोककर अडा दिये और हाथ में रखे पत्थर से सामने सीसा को तोड दिया । कुशाल बघेल व उनके साथी को गाडी का दरवाजा खोलकर जान से मारने की धमकी देकर खीच कर बाहर निकाल कर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने के नियत से बेल्ट, डण्डा, पत्थर, चाकू से हमला कर मरपीट करने की शिकायत बालकों थाने दर्ज कराई । रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा यू उदय किरण से तत्काल कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त कर अति. पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बालको सनत सोनवानी के नेतृत्व में बालको पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपीयों की धर पकड़ में जुट गई। पुलिस टीम के द्वारा आरोपियान 1. सोमनाथ उर्फ सोमू अग्रवाल निवासी आर.एस.एस. नगर कोरबा 2. लक्की सिंह निवासी एमपी नगर कोरबा थाना कोतवाली कोरबा 3. विशाल यादव निवासी झोपडी पारा कोरबा थाना कोतवाली कोरबा 4. अजीत बेक निवासी कृष्णा नगर कोरबा थाना कोतवाली कोरबा 5. राहुल शाडिल्य निवासी दादर खुर्द कोरबा थाना कोतवाली 6. सोनू सेन गुप्ता निवासी शिवाजी नगर कोरबा थाना कोतवाली कोरबा 7. सूरज शाह निवासी आर.एस.एस नगर कोरबा थाना सिविल लाईन कोरबा को घेराबंदी कर पकड़ा गया । पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल किये आरोपी सोमू अग्रवाल, लक्की सिंह, विशाल यादव, अजीत बेक, राहुल शाडिल्य, सोमू सेन गुप्ता, सूरज शाह को विधिवत  अपराध क्रमांक – 365, धारा-341, 147, 148, 149, 307, 294, 323, 506,336,427 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है एवं तीन विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक को बाल न्यायालय में पेश किया जाता है ।
उक्त कार्यवही में थाना प्रभारी बालको निरीक्षक सनत सोनवानी, उपनिरीक्षक लक्ष्मण खूंटे, सउनि ओम प्रकाश परिहार, सुखलाल सिदार, नीलम केरकेटटा, मोती लाल डनसेना आरक्षक अनिल साहू, राजेन्द्र यादव, हरिश मरावी, चन्द्र प्रकाश कोर्राम, हिमांचल कंवर, शिव कुमार पैकरा, शत्रुहन बंजारे, सैनिक रामकृष्ण सोनवानी, शामिल रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page