ग्राम पंचायत तालदेवरी में विशालकाय बरगद का पेड़ गिरने से 4 मकान बुरी तरह तबाह हो गया, पीड़ित कर रहे उचित मुआवजे की मांग

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा/जांजगीर चांपा :NOW HINDUSTAN अभी बारिश शुरू ही नही हुई है कि उसका असर दिखने लगा है । बम्हनीडीह जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत तालदेवरी में शनिवार सुबह लगभग 9 बजे विशालकाय बरगद का पेड़ के गिरने से 4 मकान पूरी तरह से टूट गए । घटना में ललिता, महेत्तरीन बाई के साथ साथ एक अन्य का मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। बरगद का पेड़ गिरने के समय महेत्तरीन बाई का परिवार मकान के अंदर ही था जोकि बाल-बाल बच गए।
स्थानीय निवासी एक युवक विजय कुमार साहू ने बताया कि मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया सरपंच और गांव के कोटवार को सूचना दे दी गई, साथ ही नुकसान को लेकर उचित मुआवजा का भी मांग की गई सरपंच रामबाई से जब इस मामले को लेकर जानकारी ली गई तो सरपंच पति जोहन साहू ने बताया कि पटवारी को पेड़ गिरने की जानकारी दे दी गई है पटवारी द्वारा बताया कि मकान के ध्वस्त होने से हुए नुक्सान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है तथा पूरा मकान तबाह हो चुका है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को भेज दी जाएगी, वहीं प्रशासन की तरफ से अभी तक किसी भी प्रकार की मदद नही मिल पाया है पंचायत के सरपंच पति ने बताया कि पंचायत स्तर पर प्रभावित परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी।

Share this Article

You cannot copy content of this page