कोरबा NOW HINDUSTAN आजादी के 77वीं वर्षगांठ पर डिजिटल मीडिया एसोसिएशन की ओर से राजीव गाँधी ऑडिटोरियम में माँ तुझे सलाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें शहर के कई स्कूलों और कॉलेजों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिन्होंने स्टेज पर अपने देशभक्ति के गीतों से शाम 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक समा बांधा जो देखते ही बन रहा था
समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किये लोगो को DMA अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।
कला के क्षेत्र में मरणोपरांत जाकिर हुसैन जी को दिया गया, पुलिस में युवराज तिवारी जी, स्वास्थ में न्यू कोरबा हॉस्पिटल, बिजनेस में अशोक मोदी जी, पत्रकारिता में किशोर शर्मा, पर्यावरण संरक्षण में एनटीपीसी, सीएसआर में एसईसील गेवरा, खेल में अशोक साहू, समाज सेवा में मास्टर माइंड टीम बाल्को, युवा प्रेरणा में राणा मुखर्जी, शिक्षाविद में साधना शर्मा, मेधावी छात्र में महक अग्रवाल, विधि के क्षेत्र में संजय जायसवाल, सभी को समाज मे विशेष योगदान के लिए सभी को डिजिटल मीडिया एसोसिएशन की तरफ से DMA अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।
स्कूल और कॉलेज के मध्य हुई प्रतियोगिता ।
स्कूल सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान विधुत गृह स्कूल दर्री, द्वितीय स्थान स्वामी आत्ममनन्द स्कूल पंप हाउस, तृतीया स्थान
कॉलेज सामूहिक नृत्य में प्रथम कोरबा कंप्यूटर कॉलेज कोरबा द्वितीय ऐके कॉलेज ढेलवादिह कोरबा को पुरुस्कार मिला, वही गायन में उन्नति सोनी पीजी कॉलेज कोरबा को इनाम दिया गया इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के कोरबा वासी साक्षी बने और हजारों दर्शकों ने इस कार्यक्रम को देखा।