एनटीपीसी कोरबा द्वारा समर्थित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी ने एफआईएसयू (FISU) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स जीता, International level badminton player supported by NTPC Korba wins FISU World University Games….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN एनटीपीसी कोरबा द्वारा समर्थित अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी हर्षित ठाकुर ने 31 मई 2023 से 3 जून 2023 तक फज्जाकिस्तान फ्यूचर सीरीज इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी को कजाकिस्तान में एपीएसीएस (APACS) वर्ल्ड सीरीज़ के लिए चुना गया था और पहले दौर में यूएई (UAE) के खिलाड़ी को पछाड़ दिया था।

अब हर्षित ठाकुर ने चेंगदू में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एफआईएसयू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स भी जीता।

एनटीपीसी कोरबा द्वारा समर्थित, राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी हर्षित ठाकुर को कजाकिस्तान में एपीएसीएस (APACS) वर्ल्ड सीरीज़ के लिए चुना गया और उन्होंने यूएई के खिलाड़ी को हराकर पहले राउंड में सफलता हासिल की।

हर्षित ठाकुर का लक्ष्य था की वे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल करने का।

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी हर्षित ठाकुर को नैगम सामाजिक दायित्व के तहत एनटीपीसी कोरबा द्वारा प्रशिक्षित और प्रायोजित किया गया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page