कोरबा NOW HINDUSTAN छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज मर्यादित ने कटघोरा के गोकुल धाम के सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य राज्य के वनांचल क्षेत्रों में निवासरत कृषकों व ग्रामीणों की आय में वृद्धि करने पर काम करना है। कार्यशाला में सभी वनमण्डल के अधिकारी, कर्मचारी, कृषक आदि शामिल हुए।
प्रशिक्षण कार्यशाला में राज्य के सभी वन मण्डल अंतर्गत लघु वनोपज के क्षेत्र में जो उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं उन्हें आमंत्रित किया गया है। प्रशिक्षण में ऐसे लोक संरक्षित क्षेत्र है वहां के संसाधन को किस प्रकार से और बेहतर ढंग से विदोहन करना है और वहां की जो स्थानीय प्रजाति है उसको हम वहां पर रोपण करके लघु वनोपज को बढ़ावा देना मुख्य उद्देश्य है। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में छत्तीसगढ़ राज्य से बस्तर, जगदलपुर, कोंडागाँव, कवर्धा, कोरबा, धरमजयगढ़ के साथ राज्य के वनांचल क्षेत्रों से आये सहायक वन प्रबंधक, लघु वनोपज संघ के प्रबंधक व कर्मचारी, कृषक बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी निभाई। कार्यशाला से मिली जानकारी के आधार पर संबंधित अधिकारी अपने क्षेत्रों में पहुंचकर जरूरी काम करेंगे।