क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मैच में ऑनलाईन सट्टा लगाने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba  पुलिस अधीक्षक कोरबा  जितेन्द्र शुक्ला द्वारा असामाजिक तत्वों एवं अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है जिसपर चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवीन पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम कोरबा द्वारा दिनांक 27/10/2023 को  टीपी नगर कोरबा में पंचम चॉल के पास कुछ लोग एकत्र होकर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पाकिस्तान विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच में रुपये पैसों का दांव लगाकर ऑनलाईन सट्टा खेले जाने की सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए मोबाईल फोन में क्रिकेट मैच देखते हुए सट्टा लगाते पाये गए कुल 05 आरोपियों को पकड़ा गया है। जिनके द्वारा गूगल कोम एप में CRICBET99.COM, CORBET 247, CO EXCHANGE9 एवं SILVER EXCH.COM वेबसाईट में आईडी बनाकर रुपये पैसों का दांव लगाकर लगातार काफी दिनों से सट्टा खेलना तथा दिनांक 27.10.2023 के पाकिस्तान विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सट्टा खेलना पाये जाने पर आरोपीगण के कब्जे से कुल 10 नग कीमती मोबाईल फोन जप्त कर धारा 07 जुआ अधिनियम के तहत अपराध कायम कर आज दिनांक 28.10.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवीन पटेल के नेतृत्व में स.उ.नि. छेदीलाल जाटवर, प्र.आर. दिलीप झा, सुधांशु शर्मा, आरक्षक देवनारायण कुर्रे, सायबर सेल से प्र.आर. गुनाराम सिन्हा, चन्द्रशेखर पाण्डेय, आरक्षक डेमन ओग्रे, रितेश शर्मा, आलोक टोप्पो, सुशील यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

Share this Article