NOW HINDUSTAN कोरबा के रविशंकर शुक्ल नगर स्थित सेंट विंसेंट पैलोटी स्कूल कोरबा के छात्र भिलाई में 26 तारीख से ‘देश राग’ नाम से चल रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रविवार को भिलाई रवाना हुए। जिसमें गायन, वादन और नृत्य तीनों विधाओं के प्रतिभागी सम्मिलित होने जा रहे हैं इनके साथ शिक्षक पं. कन्हैया दास वैष्णव भी शामिल हुए । बच्चों ने कहा कि वो जीत कर लौटेंगे ।
