जैजैपुर विधायक ने समस्याओं से कराया अवगत, कलेक्टर ने कहा निराकरण करेंगे…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

जनक साहू/जांजगीर-चाम्पा:-जैजैपुर दौरे पर जनपद कार्यालय पहुचे कलेक्टर श्री सिन्हा से क्षेत्र के विधायक श्री केशव प्रसाद चंद्रा ने मुलाकात कर समस्याओं की जानकारी दी। कलेक्टर ने विधायक के मांगों पर उचित निराकरण की बात कही। विधायक ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में विलंब होने, जुनवानी में सड़क की समस्या और स्कूल में शिक्षक की कमी की जानकारी दी। कलेक्टर ने उन्हें बताया कि सभी समस्याओं का निराकरण करना हमारी प्राथमिकता है। बारिश को देखते हुए खराब सड़क के मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करने और शिक्षकों की कमी वाले स्कूल में अस्थाई तौर पर शिक्षक को भेजने के निर्देश बीईओं को दिए गए है। कलेक्टर ने जैजैपुर के अस्पताल के विस्तार के लिए भी पैसे की कोई कमी नहीं होने की बात कही और उन्हें बताया कि शिक्षा और स्वास्थ्य उनकी महत्वपूर्ण प्राथमिकता में है। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित तहसीलदार को निर्देशित किया कि आमनागरिकों के कार्यों को न लटकाये। सही कार्य है तो करें, गलत कार्य है तो मना कर दें। राजस्व प्रकरण का निराकरण समय पर करने के साथ बेहतर कार्यों से अपनी पहचान बनाएं और जनप्रतिनिधियों का सम्मान करें।

Share this Article

You cannot copy content of this page