प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र बहादुर सिंह जी के तत्वावधान में धर्म सेना कोरबा की जिला बैठक राम जानकी मंदिर बुधवारी में सम्पन्न हुई….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN  korba धर्म सेना संगठन समाजिक व धार्मिक छेत्रों में लगातार सनातन धर्म के लिए कार्य कर रही है।इसी कड़ी में आज दिनाँक 09-12-2023 को धर्म सेना की जिला बैठक हुई व इस बैठक में 24 दिसबंर को कोरबा जिले के सभी समाज को व सभी हिन्दू संघटन को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम निर्धारित किया गया जिसका नाम समाज प्रमुख सम्मान समारोह होगा व इस कार्यक्रम के कार्यक्रम अध्यक्ष भोयरा मरार समाज के प्रदेश अध्यक्ष आत्मा नारायण पटेल जी होंगे व इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता धर्म सेना के प्रदेश वक्ता आशिष महराज जी होंगे यह कार्यक्रम कोरबा जिले के कटघोरा छेत्र के सांस्कृतिक भवन में होगा जिसमें सभी समाजो को भगवा वस्त्र ,श्रीफल,तुलसी पौधा व भागवत गीता देकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा जिसमे कोरबा जिले के सभी 41 समाज के प्रमुख व सभी हिंदू संघटन के प्रमुख उपस्थित रहेंगें।यह बैठक दीपक सिंह ठाकुर के अध्यक्षता में सपन्न हुआ व इन्हें प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा भगवा गमछा पहनाकर सम्मनित किया गया ।इस बैठक में बिलासपुर विभाग अध्यक्ष विष्णु पटेल कोरबा महानगर अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष घनश्याम राठौड़,जिला महामंत्री नरेश राजपूत जिला प्रशासनिक प्रमुख सदानंद सिंह जिला प्रचार प्रसार प्रमुख सौरभ साहू व संगठन के हर छेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

 

Share this Article