मिर्ज़ा हाशिम बेग के स्मृति मे फुटबॉल टूर्नामेंट का किया जा रहा आयोजन ….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN कोरबा एस ई सी एल शुभाष ब्लॉक मे 27/12/23 से मिर्ज़ा हाशिम बेग के स्मृति मे नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन अमन अहमद, अभिषेक दास, साकिब अहमद,मोहसिन मेमोन,रवि सिंह, मिर्ज़ा आसिफ बेग, राहुल दास, के द्वारा किया जा रहा है जिसमे छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिले के फुटबॉल टीम साथ ही कोरबा जिले की फुटबॉल टीम बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए इन नंबरों पर सम्पर्क कर सकते हैं । 7067196599./9131413562.

Share this Article