छत्तीसगढ़ से अयोध्या दर्शन के लिए अब चलेंगी ट्रेनें, राम भक्तों में खुशी की लहर नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN अयोध्या दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ से छह ट्रेनों को संचालित करने का आदेश दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जारी किया हैं। साउथ इस्टर्न सेंट्रल रेलवे द्वारा आस्था विशेष रेलगाड़ियां चलाने के लिए 22 जनवरी 2024 को 5 ट्रेनों रूट तैयार किया गया हैं। जब से यह घोषणा हुई है, तब से राम भक्तों में खुशी की लहर है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार जताया है साथ ही छत्तीसगढ़ से अयोध्या धाम की पांच ट्रेनों को संचालक पर राम भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ये ट्रेन गोंदिया दुर्ग रायपुर भाटापारा बिलासपुर गौरेला पेंड्रा होते हुए अयोध्या धाम जाएगी। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता हितानंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया हैं |

- Advertisement -

नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ से अयोध्या दर्शन के लिए ट्रेनों का संचालन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता को एक बहुत बड़ा उपहार दिया है, जनता अब रामलला के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ से सीधे अयोध्या जा सकेगी और उन्होंने कहा 22 जनवरी 2024 भारतवर्ष के लिए ऐतिहासिक
पल रहा है। 22 जनवरी को रामलला अयोध्या धाम में विराजमान हुए हैं और यहां से ही राम युग का एक बार फिर भारतवर्ष में आरंभ हो गया है, छत्तीसगढ़ की जनता बहुत ही उत्साहित है गोंदिया-अयोध्या धाम आस्था स्पेशल ट्रेन पहली ट्रेन गोंदिया अयोध्या धाम आस्था स्पेशल ट्रेन है। जो कि गोंदिया से अयोध्या धाम की दूरी 1024 किलोमीटर पड़ेगा। यह ट्रेन आपको लगभग 24 घंटे में अयोध्या धाम पहुंचाएगी। 21 जनवरी 2023 से गोंदिया – अयोध्या की दो ट्रेन नंबर 08213/08214 शुरू हुई हैं ।

साथ ही 7 फरवरी से छत्तीसगढ़ सरकार भी जनता को निशुल्क रामलला के दर्शन कराने लेकर जाएगी, मोदी जी ने अपनी गारंटी पूरी की है, इसके लिए छत्तीसगढ़ की जनता मोदी जी की आभारी रहेगी |

Share this Article