NOW HINDUSTAN SECL श्रमिक संगठनों और किसान संगठनों के एक संयुक्त मंच ने केंद्र सरकार की ‘मजदूर, किसान एवं देश-विरोधी नीतियों के खिलाफ’ 16 फरवरी को देशव्यापी आम हड़ताल और ‘ग्रामीण बंद’ का आह्वान किया है। संयुक्त ट्रेड यूनियनों ने 16 फरवरी, 2024 की औद्योगिक एवं सेक्टोरल हड़ताल की घोषणा की है। इसकी तैयारी को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन मंच, कोरबा के संगठनों की बैठक आज ढेलवाडीह के जागृति क्लब में आयोजित की गई। इसमें AITUC, HMS, CITU, ICTU के नेताओं ने भाग लिया। बैठक में हड़ताल के प्रचार को बेहतर तरीके से मजदूरों के बीच ले जाने के लिए अपने-अपने संगठन और यूनियन की बैठक 26 जनवरी, 2024 तक करनी है। SECL के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरिद्वार सिंह ने कहा कि संयुक्त मंच फसलों के उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी लागू करने व श्रमिकों को 26,000 रुपये की न्यूनतम मासिक मजदूरी, चार श्रम संहिताओं को निरस्त करने, आईपीसी एवं सीआरपीसी में किए गए संशोधनों को निरस्त करने और रोजगार गारंटी को मौलिक अधिकार बनाने की मांग कर रहा है।
- Advertisement -
