वनांचल क्षेत्र के ग्राम गढ़कटरा में मनाया गया गणतंत्र दिवस, अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा शिक्षकों का सम्मान कर विद्यार्थियों को वितरित की गई शिक्षण सामग्री…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN कोरबा पुरे देश में देश भक्ति के भाव से ओत प्रोत होकर लोग गणतंत्र दिवस समारोह अयोजन किया जा रहा है ऐसे में शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामिण क्षेत्रों में ध्वजारोहण किया गया, इसी कड़ी में कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र के ग्राम गढ़कटरा के प्रथमिक शाला में भी गड़तंत्र दिवस समारोह का अयोजन किया गया , इस अवसर पर बच्चों ने अतिथियों का अनोखे तरीके से स्वागत अभिनंदन किया, जहां छात्राओं ने बुलबुल घेरा एवं छात्रों ने कप घेरा बनाते हुए उनका स्वागत किया गया।

- Advertisement -

विद्यालय में परिसर में मुख्य अतिथि एवं विद्यालिय स्टॉफ एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा राष्ट्र ध्वज फहराते हुए राष्ट्रगान गया गया, कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए मंचस्थ अतिथियों का बच्चों ने एक-एक कर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया ।

मुख्य अतिथि आरीफ खान ने अपने उद्बोधन में कहा की वनांचल क्षेत्र में भी स्कूल के रखरखाव शहरी क्षेत्रों के कई स्कूल से अच्छी है, यह केवल शिक्षक के अटूट विश्वास और प्रयास से ही संभव है, बच्चों के पलकों से अनुरोध करते हुए उन्होंने ने कहा की अपने बच्चों को निरंतर विद्यालय जानें हेतू प्रेरित करे ताकि वे अपने जीवन में एक बेहतर मुकाम को हासिल कर सके ।

समारोह में प्राथमिक कक्षा के बच्चो ने मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुति देते हुए सभी का मन मोह लिया, साथ ही बच्चों ने विभिन्न कविताओं की नन्हे बच्चों ने मंच में प्रस्तुति दी ।

गढ़कटरा प्राथमिक शाला में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा विद्यार्थियों के लिए शिक्षण सामग्रियों का वितरण करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

भाजपा अल्संख्यक मोर्चा द्वारा विद्यालय के प्रधान पाठक, सहायक शिक्षक एवं आंगनबाड़ी का उनके शिक्षण कार्यों हेतु शॉल भेंट कर सम्मान किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रही।

उक्त समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आरीफ खान,प्रदेश सह प्रभारी भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा, जिला अध्यक्ष ताज सिद्दिकी, जिला उपाध्यक्ष सैदर खान, प्रिय रंजन सिन्हा, प्रधान पाठक श्री कांत सिंह , सहायक शिक्षक अजय कुमार खोशले, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता बृज बाई ग्राम सरपंच बहुरन सिंह समेत गणमान्य नागरिक एवं स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Share this Article