NOW HINDUSTAN कोरबा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय रायपुर के विवेकानंद सभागार में सुबह 11 बजे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में निर्वाचन कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारी-कर्मचारी और मतदाताओं को विशेष पहल कर मतदान के लिए प्रेरित करने वाले जिलों को भी सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में कोरबा जिले के कटघोरा तहसीलदार भूषण मंडावी को विधानसभा चुनाव मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री टी.पी. शर्मा प्रमुख लोकायुक्त, छत्तीसगढ़ लोक आयोग द्वारा सम्मानित किया गया। प्रदेश के 90 विधानसभा में उत्कृष्ट कार्य तथा मतदाताओं को मतदान करने के प्रेरित करने वाले 3 अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
कोरबा जिले में कटघोरा तहसीलदार भूषण मंडावी को यह सम्मान मिलने से कोरबा व कटघोरा में हर्ष व्याप्त है। तहसीलदार भूषण मंडावी को जिला कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत, जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला व अनुविभागीय अधिकारों ऋचा सिंह ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कटघोरा तहसीलदार भूषण मंडावी हुए सम्मानित…..