कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने कटघोरा स्टेडियम मैदान में किया ध्वजारोहण-दी परेड को सलामी…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN कोरबा जिले के कटघोरा तहसील अंतर्गत 75वें गणतंत्र दिवस के भव्य समारोह में कटघोरा के बालक बहुउद्देशीय हायर सेकेंडरी स्कूल के मिनी स्टेडियम में मुख्य समारोह में कटघोरा के विधायक प्रेमचंद पटेल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ स्कूली बच्चों की परेड को सलामी दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का जनता के नाम सन्देश का वाचन किया।
विधायक प्रेमचंद पटेल ने इस अवसर पर गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और कोटि-कोटि शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “आज के दिन, भारत के अमृत काल में, 75वें गणतंत्र दिवस के रूप में एक सुनहरी कड़ी जुड़ रही है। यह पावन अवसर हमारे देश के महान संविधान की सफलता का सबसे बड़ा पर्व है। इस अवसर पर मैं महान नेताओं और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करते हुए देश को इस गौरवशाली मुकाम पर पहुंचाने वाली सभी विभूतियों को नमन करता हूं।”
विधायक प्रेमचंद पटेल ने आगे कहा कि “देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों, योजनाओं, कार्यक्रमों और अभियानों के कारण विगत लगभग एक दशक में देश ने सभी क्षेत्रों में बड़ी-बड़ी सफलताएं अर्जित की हैं, जिसके कारण एक ओर जहां प्रत्येक देशवासी का माथा गर्व से ऊंचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर पूरी दुनिया ने भारत का लोहा माना है। अनेक क्षेत्रों में अब भारत, विश्व का नेतृत्व कर रहा है। हमारे गणतंत्र की गौरवगाथा से देश और प्रदेश के विकास को नए पंख मिले हैं।”
सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत स्कूली विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यार्थियों बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उनकी प्रस्तुति देखकर मुख्य अतिथि विधायक प्रेमचंद पटेल व प्रशासनिक अधिकारियों सहित दर्शकों ने सराहना की।
स्टेडियम मैदान में ध्वजारोहण कार्यक्रम में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के साथ अपर कलेक्टर दिनेश नाग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटघोरा ऋचा सिंह, तहसीलदार भूषण मंडावी, नगर पालिका के अध्यक्ष रतन मित्तल, पूर्व खाद्य आयोग अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे, संजय शर्मा, ललिता डिक्सेना, बजरंग पटेल, आत्मानारायण पटेल, मण्डल अध्यक्ष धन्नू प्रसाद दुबे, राजेन्द्र टण्डन, रूपेश डिक्सेना, समजीत सिंह, अनुराग दुहलानी, अभिषेक गर्ग, हितेश अग्रवाल, अजय धनोदिया, संदीप चौबे, देव महराज सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्राये उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Share this Article