आयुक्त दुर्ग संभाग एवं सदस्य सचिव अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे कोरबा…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN कोरबा आयुक्त दुर्ग संभाग एवं सदस्य सचिव अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ सत्यनारायण राठौर 27 और 28 जनवरी के दो दिवसीय प्रवास पर कोरबा पहुंचे। संभागायुक्त द्वारा अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यो की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा विभागीय अधिकारियो से की। समीक्षा के दौरान अपूर्ण कार्यो को शत-प्रतिशत शीघ्र पूर्ण कराने हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा को निर्देश दिये।
28 जनवरी को विकासखण्ड करतला के ग्राम पंचायत कोथारी में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से वर्ष 2019-20 में निर्मित मंगल भवन, वर्ष 2020-21 में निर्मित मुख्य सड़क से रेल्वे फाटक तक सी.सी. सड़क निर्माण, वर्ष 2021-22 मे निर्मित छतदार मंच निर्माण, बिन्देश्वर लहरे के घर से नारायण भारद्वाज के घर तक सी.सी. रोड निर्माण, ग्राम पंचायत पचपेड़ी में निर्मित मंगल भवन, उमेंद के घर से बंशी बाड़ी तक सी.सी. सड़क निर्माण आदि कार्यो का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान श्रीकांत कसेर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा, एम.एस. नागेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करतला, नरेंद्र सरकार अनुविभागीय अधिकारी
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा करतला, संतोष कुमार नायर उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा करतला राकेश कुमार पैकरा सहायक ग्रेड-02 एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कोरबा आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -
Share this Article