तमिलनाडु में 6वीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कोरबा के 8 खिलाड़ी दिखाएंगे अपनी प्रतिभा…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. कोरबा तमिलनाडु में 6वीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज हो चुका है। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए कोरबा के 8 खिलाड़ी भी अपनी खेल प्रतिभा दिखाएंगे। खिलाड़ी व अधिकारी सहित राज्य कलरिपयतु टीम तमिलनाडु के लिए रवाना हो चुकी है, जिसका प्रतिनिधित्व कमलेश देवांगन कर रहे हैं। इस टीम में 8 बालक व 6 बालिाएं शामिल हैं और खास बात यह है कि कोरबा जिले से सर्वाधिक 8 खिलाडिय़ों का चयन हुआ है।
छत्तीसगढ़ कलरिपयतु एसोसिएशन के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ कलरिपयतु टीम के कोच कमलेश देवांगन ने बताया कि प्री नेशनल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कुसमुंडा कोरबा में किया गया। छत्तीसगढ़ टीम में 14 खिलाड़ी 5 अधिकारी शामिल हैं। प्रदेश की टीम में सबसे ज्यादा 8 खिलाड़ी कोरबा जिले से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जिससे जिले के खेल प्रेमियों में हर्ष की लहर है।

- Advertisement -
Share this Article