अपहृत बालक को अपराध कायमी के चंद घंटे में किया बरामद…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN कोरबा प्रार्थी पुनऊराम ओगरे ने बताया कि इसका नाती उम्र 11 वर्ष 02 माह थाना बलौदा बस स्टैण्ड हरदीबाजार से ग्राम भिलाईबाजार जाने के लिए निकला था जो भिलाईबाजार नही पहुंचा है, जिसे आसपास एवं अपने जान-पहचान, रिश्तेदारों में आसपास क्षेत्रों में पता-तलाश किये कहीं पता नही चला है, प्रार्थी को शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 34/2024 धारा 363 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
अपहृत बालक के पता-तलाश में कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोबिनसन गुड़िया के मार्ग दर्शन में अलग-अलग टीम के साथ पता-तलाश किया गया तो पुलिस की तत्परता एवं सजगता से बालक को चंद घंटो के भीतर ही बिलासपुर से बरामद किया गया।

- Advertisement -
Share this Article