छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग लीग सीजन-2 का होगा आगाज, खेल मंत्री छग शासन टंक राम वर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष छगन लाल मुंदड़ा ने किया टाइटल बेल्ट का अनावरण…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN  किकबाक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में शीघ्र ही कोरबा जिले के घण्टाघर ओपन थियेटर में छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग लीग की सीजन 2 का आयोजन किया जाना है। CKL- छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग लीग हेतु विजेता खिलाडीयो के टाइटल बेल्ट का अनावरण प्रदेश के खेल मंत्री टंक राम वर्मा एवं प्रदेश किकबाक्सिंग अध्यक्ष छगन लाल मुंदड़ा के करकमलों द्वारा किया गया। खेल मंत्री श्री वर्मा ने सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी। एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि सी के एल सीजन 1 में प्रदेश के किकबासर्स एवं मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। खिलाड़ियों के उत्साह को देखते हुए प्रदेश में किकबाक्सिंग खेल इस तरह के प्रोफेशनल बहुप्रतिक्षित लीग मैच के सीजन 2 का आयोजन जा रहा है, जिसका उद्देश्य मार्शल आर्ट खिलाडीयो को किकबॉक्सिंग खेल के प्रो चैम्पियशिप में मंच प्रदान कर, खेल एवं खिलाडीयो का विकास करना है। इस वर्ष भी प्रदेश के किकबॉक्सिंग एवं अन्य मार्शल आर्ट खिलाडीयो को प्रो चैम्पियशिप के साथ ही राज्य स्तरीय रिंग स्पोर्ट्स के अंतर्गत फूल कांटेक्ट,लोकिक एवं के वन की प्रतियोगिता महिला पुरूष वर्ग के विभिन्न वजन वर्गों में सम्पन्न कराई जाएगी।

- Advertisement -

प्रो चैम्पियशिप के अंतर्गत पुरुष वर्ग में 5 एवं महिला वर्ग में 3 वजन वर्गों में मुकाबला होगा, जिसमे विजेता खिलाड़ी को टाइटल बेल्ट के साथ नगद पुरस्कार एवं उपविजेता को ट्राफी एवं नगद पुरस्कार दिया जायेगा। इसी प्रकार रिंग स्पोर्ट्स की प्रतियोगिता 16 से 18 वर्ष जूनियर एवं 19 से अधिक सीनियर वर्ग में सम्पादित की जायँगी जिसमे विजेता,उपविजेता एवं प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। रैंकिंग के आधार पर एसोसिशन एवं ज्यूरी मेंबर्स द्वारा प्रस्तावित खिलाड़ियों को भविष्य में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु अलग अलग स्तर पर स्पॉन्सरशिप की व्यवस्था भी एसोसिएशन द्वारा की जावेगी। छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग लीग सीजन 2 के टाइटल बेल्ट के अनावरण अवसर पर छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग संघ के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवन, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी प्रभात साहू, मयंक डडसेना सहित खिलाड़ीगण उपस्थित रहे।

Share this Article