इंडस पब्लिक स्कूल बतारी में परीक्षा पर चर्चा को छात्र-छात्राओं ने लाइव देखा,भाजपा जिला महामंत्री दीपक जायसवाल रहे मुख्य अतिथि …..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN korba  हर वर्ष देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  बच्चों के बीच परीक्षा के तनाव को काम करने के लिए चर्चा करते है इस बार 29 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम इंडस पब्लिक स्कूल बतारी में सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने प्रोजेक्टर के माध्यम से देखा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला महामंत्री पूर्व सांसद प्रतिनिधि भाजपा नेता दीपक जायसवाल इंडस स्कूल बतारी में छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचे। सर्वप्रथम दीपक जायसवाल का तिलक लगाकर एवं इंडस स्कूल का मोमेंटो भेंटकर स्वागत किया गया। इंडस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ संजय गुप्ता के अगुवाई में आयोजित यह कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की उत्सुकता देखते ही बनी। छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

- Advertisement -

कार्यक्रम में पहुंचे दीपक जायसवाल ने कहा कि वर्तमान शिक्षा पद्धति में देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा वार्षिक परीक्षाओं के समय तनावग्रस्त होने लगता है परीक्षा में अंक की चिंता बच्चों के भविष्य की चिंता और साथ ही पारिवारिक सामाजिक दबाव के चलते विद्यार्थियों और अभिभावकों को कई तनावपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ता है। इस हेतु यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है बच्चों पर मानसिक दबाव ना हो इसलिए यह जरूरी है।

छात्र-छात्राओं को और आगे बढ़ाने शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह के कार्य बेहद ही सराहनीय है पूरे विद्यालय परिवार को बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के करोड़ों छात्र-छात्राओं से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के जरिए बातचीत किए। कार्यक्रम में दीपक जायसवाल के साथ पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि चंद्रपाल कंवर ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किए। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक एवं स्टाफ उपस्थित थे।

Share this Article