NOW HINDUSTAN कोरबा जिला के स्वीकृत रेत घाट में शासन द्वारा रेत उत्खनन एवं परिवहन हेतु रायल्टी पर्ची पंचायत समिति चुइया को जारी किया जा चुका है। जिससे विधिवत रेत नदी घाट से निकालकर रेत की आपूर्ति किया जाना था, किंतु आरोप लगाया जा रहा हैं की कुछ लोगो के द्वारा स्थानीय ग्रामवासियों को दिग्भ्रमित कर रेत उत्खनन का विरोध किया जा रहा है। जबकि शासन ने रेत घाट संचालन का जिम्मा संबंधित ग्राम पंचायत समिति को दिया है। जिससे मिलने वाली राजस्व आय से ग्राम विकास कार्य का लाभ पंचायत को मिलता।
जानकारी के अनुसार कुछ दबंग तो परिवहन वाहन ट्रेक्टर में आग तक लगा देने की बात कही जा रही है। उक्त तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए जिला खनिज अधिकारी कोरबा ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं थाना प्रभारी बालको को पत्र अग्रेषित कर नामजद दोषियों पर शीघ्र कार्यवाही करने को कहा है। ताकि स्वीकृत रेत घाट सुचारू रूप से विधिवत संचालित किया जा सके और शासन को राजस्व का लाभ मिल सके।