NOW HINDUSTAN कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के हाथी प्रभावित केंदई, एतमानगर व पसान रेंज में हाथियों की निगरानी के लिए एक और थर्मल ड्रोन कैमरा खरीदा गया है। बुका में कार्यक्रम आयोजित कर कर्मचारियों को इसे चलाने का प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर तीनों रेंज के रेंजरों के अलावा उनके कर्मचारी उपस्थित थे। केंदई, एतमानगर व पसान रेंज में बड़ी संख्या में हाथी विचरण कर रहे हैं। इन हाथियों के निगरानी के लिए कर्मचारियो की बारी-बारी से ड्यूटी लगाई गई है। रात में हाथियों की निगरानी करने में दिक्कत होती है। इसे देखते हुए अब थर्मल ड्रोन से हाथियों की निगरानी करने का निर्णय लिया गया है।