NOW HINDUSTAN पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर सभी थाना चौकी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सीएसईबी चौकी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि बुधवारी बाजार कोरबा क्षेत्र के पास मादक पदार्थ गांजा रखकर अवैध रूप से विक्रय किया जा रहा है। सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देने के बाद सीएसईबी चौकी प्रभारी निरीक्षक विनोद खंडे अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर आरोपी मानसिंह सारथी पिता भगबली सारथी उम्र 52 वर्ष निवासी बुधवारी बाजार कोरबा द्वारा अवैध रूप से मटक पदार्थ गांजा 1 किलो 500 ग्राम इसकी कीमत ₹15000 को रखकर बिक्री करते पाया गया। जिस पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए गांजा जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 20 बी एन,डी, पी,एस एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया । आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल करा दिया गया है ।
इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक महिपाल सिंह, आरक्षक देवनारायण कुर्रे का विशेष योगदान रहा।