थाने में पदस्थ महिला सिपाहियों का मारवाड़ी महिला जागृति मंच के सदस्यों ने किया सम्मानित….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN korba सरायपाली- मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा सरायपाली के द्वारा बुधवार को एस आई असरार अली और महिला सिपाही सौदामिनी बागरती, हेमाद्री देवता और चंद्रकला वर्मा का स्वागत किया।  वातावरण को देखते हुए एक-एक पौधा और गमछा पहना कर सम्मानित किया। मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा के वहां जाने से उन्हें बहुत अच्छा लगा क्योंकि इससे पहले उनसे मिलने कभी कोई नहीं आया था। अपने आप को इतना सम्मानित पाते हुए उन्हें बहुत अच्छा लगा और उन्होंने कहा कि उन्हें इस पोस्ट पर कम से कम 17 से 18 साल हो चुका है जिससे उन्हें पहली बार एहसास हुआ कि कि वे हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं और हमारी और हमारे देश की रक्षा कर रहे हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page