NOW HINDUSTAN कोरबा जिलान्तर्गत प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी की आलमारी में रखे सोने का मंगलसूत्र 2 नग, सोने का हार दो नग, सोने का झूमका चार जोडी, सोने का चैन तीन नग, सोने का अंगूठी चार नग, सोने की बाली तीन जोड़ी, सोने का टॉप्स दो जोड़ी, फुल्ली दो नग, सोने की चूड़ी दो नग, चांदी का पायल दो जोड़ी, नगदी 20000 रूपये कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा-निर्देश के परिपालन में थाना उरगा पुलिस के विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी के पता तलाश के लिये मुखबिर तैनात किया। मुखबिरों के द्वारा बताया गया कि एक आदमी सोने के सामान को बेचने के फिराक में इधर-उधर घुम रहा है, सूचना पर दल बल के साथ संदेही की पता करने के लिये सायबर सेल से सहायता ले उसका पता लगाया गया। संदेही के मिलने पर थाना तलब कर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार करते हुए चोरी किये गये सामान छिपाकर रखना बताया। आरोपी से लगभग 1340000 रुपए का सोना एवं चांदी को बरामद किया गया है। आरोपी का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से विधिवत ग़िरफ़्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक युवराज तिवारी सउनि. अनिल खंडे, बलिराम निराला, प्रधान आरक्षक विजय कुर्रे, गीता तिग्ग, आरक्षक कौशल, राम पतले, प्रेम साहू की सराहनीय भूमिका रही।