ब्रेकिंग न्यूज़ NOW HINDUSTAN कोरबा अंबिकापुर रोड आए दिन खून से लाल हो रहा है नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना रुकने का नाम ही नहीं ले रही है गुरुवार की देर रात भी नेशनल हाईवे 130 में पोड़ी उपरोडा के पास सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई वही पति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है बांगो पुलिस मौके पर पहुंची और और वाहन को सड़क से किनारे किया ।