NOW HINDUSTAN कोरबा जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर ग्रामीण अंचल में स्थित शासकीय माध्यमिक शाला आमापाली के बारे में बताना चाहेंगे। जहाँ की प्रधान पाठिका श्रीमती शाजदा शेख ,वरिष्ट शिक्षक मुकुन्द उपाध्याय ,श्रीमती सुमिरन टोप्पो द्वारा लगातार अपनी संस्था,व बच्चों के लिये लगातार कुछ अच्छा कार्य नवाचार करने का प्रयास करते रहते हैं, इसीसी कड़ी में शिक्षकों ने निर्णय लिया की हम अपनी निजी खर्च से बच्चों के पिटी, योगा,कराटे आदि के प्रेक्टिस के लिये टी शर्ट,लोवर खरीदकर वितरण करेंगे ताकि हमारे इस कार्य से अन्य शालाओं के शिक्षक भी अनुकरण करते हुये सरकारी विद्यालय के बच्चो को प्रायवेट विद्यालय की भांति परिधान मिल सके
इसी तारतम्य में 1 मार्च को तिलकेजा संकुल के शैक्षिक समन्वयक श्री रामायण लाल पात्रे जी की उपस्थिति में उनके हाथों से बच्चो को लोवर टीशर्ट वितरण किया गया,बच्चे अपने शिक्षको के द्वारा प्रदान किये गये उपहार से गदगद हो गये और नियमित शाला आएंगे,अच्छे से पढ़ेंगे आगे बढ़ेंगे कहे,आज के योगा ड्रेस वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की प्रधान पाठिका श्रीमती शेख मेडम जी व राज्यपाल पुरुस्कृत शिक्षक मुकुन्द उपाध्याय सुमिरन टोप्पो का विशेष योगदान रहा, आज के हमेशा की भांति इस कार्यक्रम का मंच संचालन मुकुन्द उपाध्याय ने किया कार्यक्रम में विशेष रूप से शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र खड़िया,श्रीमती बुधवारीन,श्रीमती चौथकुँवर,श्रीमती जमुनादेवी उपस्थित रही।