पूर्व में बरामद 3 करोड़ 80 लाख के नकली नोट का मुख्य आरोपी विजय बर्मन सहित अन्य गिरफ्तार…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN कोरबा/सरायपाली- पुलिस अधीक्षक महासमुंद द्वारा अवैध गतिविधियां .नशे के समान पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतु निर्देशित किए हैं थाना सरायपाली में 31जनवरी 24 को बड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपी अरुण सिदार पिता जयपाल सिदार उम्र 19 वर्ष निवासी सरायपाली थाना सारंगढ़ के कब्जे से उसके पिकअप क्रमांक CG 13 AU 4670 मैं 3 करोड़ 80 लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुआ था और आरोपी के विरुद्ध थाना में धारा 489 B. 489 C.34 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था.।

पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं घटनास्थल एवं उसके आने जाने वाले सभी संदिग्ध स्थानों का तकनीकी विश्लेषण कर 29 फरवरी 24 को घटना के मुख्य आरोपी विजय कुमार बर्मन पिता दूजे राम बर्मन 46 वर्ष निवासी परसदा थाना हसौद हाल मुकाम सेक्टर 29 थाना राखी नया रायपुर,-प्यारेलाल कुर्रे पिता सम्मेलाल उम्र 36 वर्ष निवासी परसदा थाना हसौद,-राजू बंजारे पिता सनी राम बंजारे उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम धमनी थाना हसौद* को हिरासत में लेकर पूछताछ पर रुपए की लालच में घटना कारित किए हैं आरोपियों के मेमोरेंडम की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलजरब जप्त किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया. मुख्य आरोपी पूर्व में भी इस प्रकार की घटना को दे चुका है अंजाम.

उक्त प्रकरण में लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था जिसमें अहम सफलता मिली है । आरोपियों से प्रकरण के विषय में लगातार पूछताछ की जा रही है.

*आरोपीगण*

1- *प्यारेलाल कुर्रे पिता समय लाल कुर्रे उम्र 36 वर्ष निवासी परसदा थाना हसौद हाल मुकाम गोगांव थाना गोगांव जिला रायपुर*

2- *राजू बंजारे पिता शनी राम बंजारे उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम धमनी थाना हसौद हाल मुकाम गोगांव थाना गोगांव जिला रायपुर*

3- *विजय कुमार बर्मन पिता दूजे राम बर्मन उम्र 46 वर्ष निवासी पर सदा थाना हसौद हाल मुकाम सेक्टर 29 नया रायपुर जिला रायपुर*

*आरोपियों से जप्त संपत्ति*
1-एक छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 10 AA 3302

2- एक मोटरसाइकिल क्रमांक -PB 06 N 8922

3-आरोपियो के कब्जे से 500-500 रू के 02 गड्डी 1 लाख रू नकली नोट जप्त

4- एक मोटरसाइकिल डिस्कवर क्रमांक सीजी 11 BG 9941

5- जेके बॉन्ड पेपर. घटना में प्रयुक्त नकली नोट बनाने की स्याही. अन्य सामान

Share this Article

You cannot copy content of this page