बरमकेला / बरमकेला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े नावापारा कलस्टर मे 5 ग्राम पंचायत खैरगढ़ी, कर्राकोट, सहज़पाली, अमोदा एवं बड़े नावापारा कि गौठान जन भागीदारी हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया था, जिसमे राज्य सरकार कि महत्त्वकांक्षी योजना गौठान से जुड़ी स्व सहायता समूह के महिलाए, गौठान समिति के अध्यक्ष, सक्रिय महिला एवं सरपंच, सचिवों को प्रशिक्षण दिया गया, बतादे कि प्रदेश सरकार कि फ्लैगशिप सुराजी गाँव योजना नरवा, गरुवा, घुरुवा, अउ बारी के संरक्षण और संवर्धन के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैँ, इसी क्रम मे आज गौठान प्रबंधन एवं संचालन विषय पर बड़े नवापारा के पंचायत भवन मे एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित कि गई प्रशिक्षण मे गुणवत्ता युक्त गोबर खरीदी, वर्मी खाद बनाने एवं सहकारी समिति मे वर्मी खाद कि भंडारण के सम्बन्ध मे क़ृषि, पशुपालन, मछली पालन, उद्यानिकी, जल संसाधन, के बारे मे विशेष जानकारी दिए प्रशिक्षण मे आर.ई.ओ. ने कहा कि गाँव कि अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने और गाँव को समृद्धशाली बनाने के लिए सुराजी गाँव योजना चलाई जा रही है, ग्रामीणों को गौठान से जोड़कर रोजगार मूलक गतिविधियों का संचालन किया जाना है, इस कार्य मे महिला समूहों को जोड़ा जा रहा है ताकि इसके माध्यम से वे अपनी आजीविका चला सके और आर्थिक रूप से सवालम्बी बन सके, गौठान समिति मे ग्रामीणों कि सहभागिता सुनिश्चित कि जाएगी गौठान के गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार कर गौठान समिति को मजबूत किया जाएगा।इस मौके पर सौरभ पटेल आर इ ओ, घनश्याम इजारदार गौठान समिति अध्यक्ष सहज़पाली, देवराज दीपक गौठान समिति अध्यक्ष खैरगढ़ी, महेश देहरी सरपंच, श्यामलाल चौहान सचिव, गिरधर हरिपाल सचिव, घनश्याम डनसेना सचिव, अमूल्य सदावर्ती, संघर्ष स्व सहायता समूह इत्यादि उपस्तिथ रहे।