सांकरा:- क्रेटा कार में अवैध गांजा तस्करी करते तस्कर धरा गया…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read


जनक साहू/महसमुंद:-पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं परिवहन पर रोकथाम हेतु जिलें के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उड़िसा राज्य से लगे सरहदी थाना/चौकी प्रभारी द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा करने वाले संदिग्ध वाहनो पर निगाह रखी जा रही है । दिनांक 16.07.2022 को मुखबिर से सूचना मिला कि उड़ीसा होते हुए एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा लेकर सांकरा की तरफ आ रहा है कि सूचना पर NH53 नारयणपुर थाना सांकरा के पास क्रेटा कार CG-10-AA-9955 आते देखा गया जिसे रोका गया वाहन में बैठे व्यक्ति को नाम पता पूछने पर अपना नाम कौसल साहू पिता संकीर्तन साहू उम्र 33 साल साकिन लेरगा थाना झारबन्द जिला बरगढ़ का रहने वाले बताएं । उक्त व्यक्ति से , वाहन में क्या होना संबंधी पूछताछ किया गया तो उन्होने गोलमोल जवाब देने लगे। पुलिस टीम को उनके जवाब पर संदेह हुआ और वाहन की तलाशी ली गई तो क्रेटा कार के डिक्की में रखे 02 प्लास्टिक बोरी के अंदर 50 पैकेट प्लास्टिक झिल्ली में भरा हुआ में 50 पैकेटो में कुल 50 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा जैसा मिला। गांजा परिवहन करने के संबंध में दस्तावेज पेश करने को कहा गया जो कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया ।आरोपी कौसल को मौके पर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर 50 पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 50 किलोग्राम कीमती करीबन 1,00,0000 रू., गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन हुंडई क्रेटा CG-10-AA-9955 कीमती 3,00000 रू., दो DIZO कीपैड मोबाइल कीमती 1000 एवं कुल जुमला 13,01,000,00 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट एवं 279 ipc कार्यवाही की गई। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर एवं अनु0अधिकारी (पु)श्री विनोद मिंज के निर्देशन में थाना प्रभारी साकरा निरीक्षक इंद्रभूषण सिंह स.उ.नि. रविन्द्र कुमार साहू , आरक्षक , जितेंद्र बाघ,दिलीप पटेल,विजय विकाश दिव्य, अनिल खांडे,जितेश साहू, रमाकांत साहू,द्वारा की गई।

Share this Article

You cannot copy content of this page