सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएसईबी का बोर्ड परीक्षा फल रहा उत्कृष्ट, दसवीं का 96 व 12वीं का 97 फीसदी रहा परिणाम….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN कोरबा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा वर्ष 2024 का परीक्षा फल 10 मई को घोषित किया गया । जिसमें सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएसईबी कोरबा हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 96% व हायर सेकेंडरी 97% रहा ।

हाई स्कूल में 191 छात्र सम्मिलित हुए । जिसमे  प्रथम 120, द्वितीय 62, तृतीय 01 कुल 168 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। जिसमें अमृता निषाद 96.33% प्रथम , राधा साहू 94.5% द्वितीय व ऋषभ यादव तथा शशांक शुक्ला 93% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। साथ ही 13 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये। इसी प्रकार हायर सेकेंडरी में कुल 191 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। जिसमें प्रथम 129, द्वितीय 56 ,कुल 185 उत्तीर्ण रहे। जिसमें रागनी चंद्रा 90.40% प्रथम स्थान पर, श्रद्धा कर्ष 87.06% द्वितीय,हिमांशु चौहान 87.5% तृतीय स्थान पर रहे। साथ ही जीव विज्ञान वह कृषि संकाय का परीक्षा फल 100% गणित संकाय का 90% तथा वाणिज्य संख्या का 95.83 प्रतिशत रहा। पूर्व में भी इसी स्कूल से कई छात्र बोर्ड परीक्षा के मेरिट सूची में अपना स्थान बना चुके हैं

इस सफलता के लिए सरस्वती शिक्षा समिति के अध्यक्ष नानजी भाई पटेल व्यवस्थापक जोगेश लांबा व विद्यालय के प्राचार्य प्रधानाचार्य तथा समस्त आचार्य ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Share this Article

You cannot copy content of this page