भारत एल्युमिनियम कंपनी कोरबा से लगभग एक करोड़ 80 लाख रुपए का एल्युमिनियम लादकर निकले ट्रक नहीं पहुंचे गंतव्य तक-रिपोर्ट दर्ज…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN कोरबा जिले में एल्युमिनियम चोरी की एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमें एक करोड़ 80 लाख के अल्युमिनियम की चोरी सामने आई है । संयुक्त क्षेत्र के वृहद उपक्रम भारत एल्युमिनियम कंपनी बालको कोरबा के भंडारगृह से एल्युमिनियम लादकर ईस्टर लाईट पावर ट्रांसमिसन लिमिटेड सिलवासा गुजरात के लिये अलग-अलग तिथियो में दो ट्रको के माध्यम से भेजा गया था। जो आज तक गंतव्य तक नहीं पहुंचा हैं। इस आशय की रिपोर्ट सिंह ईस्ट इंडिया ट्रांसपोर्ट एजेन्सी रायपुर मैनेजर के माध्यम से दर्ज कराई गयी हैं।

दर्ज कराई गयी रिपोर्ट में बताया गया हैं कि एक ट्रक GJ 12 BX 9094 से भेजा गया था, जिसमे 29.280 MT एल्युमिनियम ट्रक में लोड किया गया था। जिसकी कीमत 8991742/- रूपये बताई गयी हैं। इस ट्रक को ड्रायवर जीत पटेल लेकर रवाना हुआ था। रिपोर्टकर्ता ने दूसरे ट्रक के संबंध में आगे बताया की दुसरा ट्रक GJ 17 XX 0542 का चालक अरविंद लेकर रवाना हुआ था। इस ट्रक में 29.334 MT एल्युमिनियम लादा गया था, जिसकी कीमत 9008325/- रूपये बताई गयी हैं। इस तरह लगभग एक करोड़ 80 लाख रुपए का एल्युमिनियम रवाना किया गया था।

रिपोर्टकर्ता ने बताया हैं की यह दोनों ट्रक गंतव्य तक नहीं पहुंचे हैं, आंकलित अवधि तक ट्रको के गंतव्य तक नहीं पहुंचने एवं पतासाजी न हो पा सकने के बाद आशंकित की और से उपरोक्त आशय की रिपोर्ट बालकोनगर थाना में दर्ज कराई गयी हैं। पुलिस के द्वारा प्रार्थी के आवेदन पर बालकोनगर थाना में धारा 406 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। दोनों ही ट्रैकों में जीपीएस नहीं लगाए गए हैं लगे थे तो बंद है वहीं ड्राइवर के सही पत्ते भी दर्ज नहीं किए गए हैं

इस मामले की रिपोर्टकर्ता ने रिपोर्ट में यह आशंका और संभावना जतलाई हैं की उक्त दोनों ट्रकों के ड्रायवर के द्वारा अपराधिक विश्वासघात करते हुए ट्रकों में लोड एल्युमिनियम को बालको प्लांट से ले जाकर गंतव्य सिलवासा जहा डिलवरी करना था, वहां न ले जाकर कंपनी के साथ विश्वासघात करते हुए अन्यत्र स्थान पर ले जाकर सदोष लाभ अर्जित करने बिक्री कर लिया गया है। यह सनसनीखेज मामला अत्यंत गंभीर होने से पुलिस ने इस मामले में तत्काल जांच कार्यवाही आरंभ कर दी हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page