NOW HINDUSTAN कोरबा जिलान्तर्गत ग्राम पंचायत गोपालपुर के गोठान की शेड में लगे टीन का छप्पर, मोटर पंप व फेंसिंग तार की चोरी कर ली गयी हैं। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद गौठानों की उपयोगिता घट गयी है। पशुपालकों के खुला में छोड़े मवेशियों से किसानों के फसल को होने वाले नुकसान को रोकने पूर्ववर्ती सरकार ने गांवों में गौठान का निर्माण कराया था, लेकिन अब इन गौठान में मौजूद कीमती सामान पर चोरों की नजर है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने गोपालपुर के गौठान की शेड में लगे टीन का छप्पर, मोटर पंप व फेंसिंग तार की चोरी कर ली। गौठान का उपयोग अब पशुपालक भी नहीं कर रहे हैं। मगर वहां पर अभी भी कीमती सामान पड़े हुए हैं। चैतमा चौकी में गौठान में कीमती सामान की चोरी होने की सूचना दी गयी है।