अमानत में खयानत वाले माल को खपाने वाले आरोपी को बालको पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफतार….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read
IMG-20240814-WA0662
IMG-20240814-WA0663
IMG-20240814-WA0658
IMG-20240814-WA0654
IMG-20240814-WA0656
IMG-20240814-WA0649
IMG-20240814-WA0652

 

NOW HINDUSTAN कोरबा दिनांक 12 मई को दो ट्रक क्रमांक GJ12 BX 9094 एवं GJ 17 XX 0542 में बालको से एक करोड, अस्सी लाख रूपये की कीमती एल्युमिनियम शीलपट्टियों को सिलवासा गुजरात के लिए रवाना किया गया था जो वहां नहीं पहुंची उसे ले जाने वाले ट्रक चालको द्वारा अपराधिक विश्वासघात कर किसी अन्य जगह ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई ।

IMG-20240814-WA0650
IMG-20240814-WA0657
IMG-20240814-WA0660
IMG-20240814-WA0653
IMG-20240814-WA0664
IMG-20240814-WA0655
IMG-20240814-WA0665

ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर थाना बालको में 406 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । मामले की गंभीरता को देखते हुए बालको पुलिस द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए माल मुलजिम का पता तलाश किया जा रहा था । मुखबीर की सुचना पर कि माल को दिल्ली में खपाने हेतु ले जाया जा रहा कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक कोरबा  सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक कोरबा यू.बी.एस चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्रीमती प्रतीभा मरकाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बालको अभिनवकांत सिह के नेतृत्व में बालको पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपीयों एवं मशरूका की पता तलास एवं धर पकड हेतु सुचना तंत्र लगाकर दिल्ली रवाना हुई ।

जहां उक्त ट्रकों के माल को दूसरे ट्रक RJ 52 GA 9662 एवं ट्रक क्र. HR 38 AC 8899 में पल्टी कर खपाने हेतु दिल्ली में ले जाने पर दिल्ली से मशरूका (एल्युमिनियम) किमती एक करोड अस्सी लाख रू. को दिल्ली में आरोपी नासीर पिता रफीक उम्र 23 वर्ष निवासी रानीका थाना व जिला नुहु हरियाणा के कब्जे से बरामद किया गया।  बरामद समान एवं आरोपी को वापस कोरबा लाया गया जिसे न्यायिक अभिरक्षा हेतु भेजा गया मामले में संलिप्त अन्य आरोपीयों का पता तलाश जारी है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बालकोनगर अभिनवकांत सिंह, सउनि धनंजय जाटवर, प्र.आर. 336 राजनारायण सिंह, आर. 40 सलामुद्दीन हवारी, आर.826 संजीव सिंह का विशेष योगदान रहा है।

IMG-20240814-WA0666
IMG-20240814-WA0668
IMG-20240814-WA0661
IMG-20240814-WA0667
IMG-20240814-WA0659
IMG-20240814-WA0673
IMG-20240814-WA0671
IMG-20240814-WA0669
IMG-20240814-WA0651
IMG-20240814-WA0670
IMG-20240814-WA0674
IMG-20240814-WA0672
Share this Article

You cannot copy content of this page