वॉर्ड क्रमांक 54 सर्वमंगला नगर वार्ड के बरमपुर क्षेत्र का वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने किया दौरा….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. कोरबा  प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन वार्ड क्रमांक 54 सर्वमंगला नगर के बरमपुर क्षेत्र में पहुंचे। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने वार्डवासियों से आमने-सामने संवाद किया। विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक बढ़त दिलाने पर मंत्री श्री देवांगन ने वार्ड वासियों का आभार जताया। उन्होंने कहा की विधानसभा चुनाव में बढ़त के लिए आप सभी वार्डवासियों का आभार, मै नतमस्तक हूं, आपके अपार समर्थन का ऋणी हूं। वार्ड की जनता की विकास कार्यों को लेकर जो भी मांगे होंगी, उसे हर हाल में जल्दी पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने कहा की सर्वमंगला नगर की तरह हमारा ग्राम कोहड़िया भी पुनर्वास ग्राम हैं। मैंने भी पुनर्वास का दंश झेला है, सड़क, पानी, बिजली की कमी से हमारा ग्राम भी जुझा है। कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने आश्वस्त किया की वार्ड की समस्या को चरणबद्ध तरीके से निराकरण किया जाएगा।

इस अवसर पर इस कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन, नरेंद्र पाटनवार, सतविंदर पाल बग्गा, वार्ड क्रमांक 54 के पार्षद भानूमति जायसवाल, माधव प्रसाद जायसवाल, भीम चौहान, भानु यादव, ओम पटेल, मोहर गोस्वामी, रामबलवंत यादव, माखन यादव, रामधन पांडेय, कौशिक कैवर्त, परमात्मा पटेल, चैतराम मंझवार, दिलेश्वर यादव, राहुल पांडेय, इतवार, जय यादव, राजेंद्र पटेल आदि के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रही।

Share this Article

You cannot copy content of this page