दो साल पहले कुसमुंडा के आदर्श नगर कॉलोनी में हुई थी घटना….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN कोरबा। मां व बहन पढ़ाई में ध्यान नहीं देने की बात पर डांटती डपटती थी। यह बात युवक को नागवारी गुजरी। उसने गुस्से में दोनों को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की सुनवाई करीब दो साल तक प्रथम अपर सत्र न्यायालय में चलती रही। कोर्ट ने दोषसिद्ध होने पर दोषी को दो बार आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है।
अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक कटघोरा अशोक आनंद के मुताबिक घटना 8 जुलाई 2022 की सुबह घटित हुई थी। कुसमुंडा के आदर्श नगर कॉलोनी के आवास क्रमांक डीएमक्यू-16 में अमन कुमार दास अपने परिवार के साथ निवास करता था। वह पढ़ाई लिखाई करने की बजाय आवारागर्दी करता था, जिसे लेकर मां लक्ष्मी दास व बड़ी बहन आंचल दास डांटती डपटती थी। यह बात अमन को नागवार गुजरता था। उसने डांट फटकार से नाराज होकर मां व बहन की निर्मम हत्या कर दी।

सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे हत्या के दो अलग-अलग प्रकरण में कार्रवाई करते हुए कोर्ट पेश किया गया। जिला एवं सत्र न्यायालय कोरबा द्वारा प्रकरण को सुनवाई के लिए प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कटघोरा मधु तिवारी के कोर्ट में प्रेषित किया गया था। सुनवाई के दौरान कोर्ट में पर्याप्त साक्ष्य व सबूत पेश किया गया। कोर्ट ने विचारण में आए तथ्यों, डीएनए रिपोर्ट, रासायनिक परीक्षण व सूक्ष्म परिशीलन कर प्रकरण में धारा 302 के तहत दोषसिद्ध होने पर दोषी को दो बार आजीवन कारावास तथा 3-3 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page