कोरबा के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं, और कैसे बेहतर हो इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता – नरेंद्र देवांगन……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN कोरबा में ड्रैगन मार्शल आर्ट एवं किकबॉक्सिंग क्लब द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम  03 जून को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कोरबा नगर निगम के पार्षद व  जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन का किकबॉक्सिंग क्लब के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया । जिसमे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, राष्ट्रीय खिलाड़ी, और राज्य स्तरीय खिलाडियों का हुआ सम्मान । साथ ही आर्ट एंड क्राफ्ट के खिलाड़ियों को भी मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद नरेंद्र ने कहा कि कोरबा में कोई भी क्षेत्र हो यहां के खिलाड़ियों में हुनर और टैलेंट की कमी नहीं है। ऊर्जाधाणी कोरबा सहित संपूर्ण जिले में सैकड़ो ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी है जो जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। अलग-अलग खेल सहित किकबॉक्सिंग हो या कराटे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर का अच्छे से प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके हैं। निश्चित तौर पर यह गर्व की बात है यह हमारे जिलेवासियों को गर्व महसूस प्रदान करता है। मैं सभी क्लब के साथियों को बधाई देता हूं और आशा करता हूं की निश्चित ही इसी तरह आगे और अपने प्रतिभा की सर्वश्रेष्ठ देते रहें।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रामकुमार राठौर जी , दीपक जायसवाल  उपस्थित थे। साथ ही इस कार्यक्रम में अनिल डडसेना युवा प्रकोष्ठ मीडिया प्रभारी,  ड्रैगन मार्शल आर्ट एवं किकबॉक्सिंग क्लब सचिव राजेश कुमार मिश्रा, ड्रैगन मार्शल आर्ट एवं किकबॉक्सिंग क्लब संचालक अजीत शर्मा,एव कार्यकारी अध्यक्ष कराते/ कूड़ो जिला कोरबा संघ , अविनाश बंजारे उपाध्यक्ष कराते/ कूड़ो छत्तीसगढ़ एसोसिशन ,इस अवसर पर उपस्थित कोच राजेंद्र निर्मलकर , कृष्णा यादव,देव आशीष ,प्रीति चौहान, किकबॉक्सर्स हर्ष यादव, विशाल साहू, अनुज अग्रवाल, मनीष पांडे, सरस्वती सोनी, ममता भारद्वाज, ग्रेसी पन्ना, नम्रता एक्का अधिक से अधिक संख्या में किकबॉक्सर्स उपस्थित थे ।

Share this Article

You cannot copy content of this page