World Environment Day celebrated at NTPC KORBA,

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN  korba एनटीपीसी कोरबा में 05 जून, 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना की अध्यक्षता में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी के पश्चात सिल्वर जुबली पार्क (क्रिसलय कुंज) में परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अर्नब मैत्रा, महाप्रबंधक (ऐश डाईक प्रबंधन) मनीष वसंत साठे, मैत्री महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती रोली खन्ना एवं उपाध्यक्षा श्रीमती कीर्ति साठे, सभी विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों, यूनियन संघ के पदाधिकारियों, कमांडेन्ट (CISF) एवं जवानों द्वारा सामूहिक वृक्षारोपण किया गया।

अपर महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन समूह) देबातोश कर के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनटीपीसी एवं सीआईएसएफ के कर्मचारियों, गृहणियों एवं बच्चों के लिए चित्रकला, प्रश्नोत्तरी एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इस उपलक्ष्य में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अर्नब मैत्रा ने सभी कर्मचारियों, सीआईएसएफ के जवानों, नगरवासियों एवं बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। त्दोपरांत परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना ने पर्यावरण को बचाने, स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाए रखने एवं भूमि के पुनरोद्धार हेतु हर संभव प्रयास करने के लिए सभी को संबोधित किया, साथ ही साथ परियोजना प्रमुख ने एनटीपीसी कोरबा द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु किये जा रहे प्रयासों से भी सबको अवगत कराया।

एनटीपीसी कोरबा ने अब तक 29.4 लाख पेड़ो का वृक्षारोपण किया है।

 

Share this Article

You cannot copy content of this page