कोटा में फिर कम मार्क्स आने पर एक छात्रा ने की आत्महत्या….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN korba _मध्यप्रदेश के रीवा की रहने वाली छात्रा ने कोटा में बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। एक दिन पहले ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का रिजल्ट आया है। कम मार्क्स आने से छात्रा डिप्रेशन में थी। वह कोटा में मां और भाई के साथ जवाहर नगर इलाके में रहती थी।18 साल की बगिशा तिवारी रीवा के गुढ़ की रहने वाली थी। कोटा के जवाहर नगर थाने के प्रभारी हरि नारायण शर्मा ने बताया कि छात्रा 1 साल से पुखराज एलिमेंट बिल्डिंग की 5वीं मंजिल पर मां-भाई के साथ कमरा नंबर 503 में रहती थी। भाई 11वीं में पढ़ता है और वो भी JEE की तैयारी कर रहा है_

यह घटना सीसी टीवी में कैद ही गई । गौरतलब है कि बड़ी संख्या में छात्र कोचिंग करने दूर दूर से कोटा  आते है।  कई को सफलता मिलती है और कई को नही मिलती है। जिन छात्रों को सफलता नही मल्टी है उन्हें दूबारा प्रयास करना चाहिए न कि ऐसा कदम उठाना चाहिए।

Share this Article

You cannot copy content of this page