NOW HINDUSTAN. कोरबा जिलान्तर्गत कुसमुंडा क्षेत्र के भू-विस्थापित ग्रामीण परिवार मुख्यमंत्री से मिले। उन्होंने बताया कि वे जटराज, पाली और सोनपुरी जैसे विभिन्न ग्राम में रहते हैं। इनमें बस सुविधा नहीं होने की वजह से बच्चों को स्कूल पहुंचने में काफी समस्या होती है। अगर स्कूल बस की सुविधा शासन द्वारा दे दिए जाए तो बहुत अच्छा होगा।
इसके साथ ही ग्रामीणों ने एक एंबुलेंस की भी मांग की उन्होंने कहा कि एंबुलेंस नहीं होने की वजह से गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को कोरबा जिला मुख्यालय पहुंचने में दिक्कत होती है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मौके पर ही कलेक्टर कोरबा को इन दोनों सुविधाओं के लिए निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही आपकी दोनों समस्याएं हल हो जायेंगी और बच्चे भी स्कूल जा सकेंगे तथा लोगों के लिए एंबुलेंस की सुविधा भी हो सकेगी। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
