नाउ HINDUSTAN korba. राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर ने जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा की उपस्थिति में जिला पंचायत परिसर में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी हमें वीरों के बलिदान से मिली है। हम सभी को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना चाहिए, सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। सभी को आपसी सौहार्द्र और सद्भाव के साथ रहना चाहिए। हम सभी सरकार की मंशानुसार विकास कार्यों को गति देकर जिले का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा ने स्वतंत्रता का महत्व बताते हुए कहा कि हम सभी अपने पद के दायित्वों एवं कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें। सभी अधिकारी-कर्मचारी ईमानदारी से समय पर अपने कार्य संपादित करें तथा शासन की योजनाओं को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाएं। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर छत्रपाल सिंह कंवर, उप संचालक पंचायत सुश्री जूली तिर्की, सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती अमिता साहू, स्टेनो राजेंद्र वैष्णव, जनक पाटले, भगवती पाटले सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।