NOW HINDUSTAN korba. वार्ड क्रमांक 23 के अंतर्गत आने वाले कृष्णा नगर में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, मोहल्ले में स्थित हनुमान मंदिर के समीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस की वार्ड अध्यक्ष शशि अग्रवाल सम्मिलित हुई एवं ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के पश्चात अपने संबोधन में उन्होंने आजादी के लिए अपने प्राणों के निछावर करने वाले शहीदों को नमन किया.एवं वर्तमान में लोगों की आवश्यकता और जरुरत तथा देश के प्रति लोगो की प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी.
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित बच्चों,महिलाओं एवं बुजुर्गों को मिष्ठान वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृष्णा नगर के रोफा अली,राजेश तिग्गा, मामू,राजकुमार दास, सरोज सिंह एवं बड़ी संख्या में महिलाएं तथा बच्चे शामिल हुए।