NOW HINDUSTAN कोरबा हर साल की भांति इस साल भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी कोरबा के तत्वाधान में ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया । जिसमें जिले के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस मौके पर जिला सचिव शत्रुघन साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि ,हम सब का नैतिक कर्तव्य है कि देश की उन्नति में दिलो जान लगा दें ,देश के बलिदानियों ,महानायकों के बताए मार्ग पर चलते हुए एक विकसित भारत बनाएं ।महिला विंग अध्यक्ष प्रतिमा सिन्हा ने कहा कि ,हम सबको भारी बलिदान के बादआजादी का पर्व मिला है। इस आजादी का अर्थ हम सबको समझना चाहिए ।धर्म जाति के आधार पर देश को नहीं बांटना चाहिए ।
एसटी विंग जिला अध्यक्ष जलाल राठिया ने कहा कि, आजादी हमें वीरो के बलिदान से मिली है ।हम सभी को पूरी ईमानदारी से अपने दायित्वों का पालन करना चाहिए ।सभी धर्म का सम्मान होना चाहिए ।इस अवसर पर कोष अध्यक्ष आनंद सिंह ,जिला उपाध्यक्ष भूषण कुर्रे ,कार्यालय प्रभारी लंबोदर भट्ट ,देवेंद्र यादव, वामन राव वाडेकर ,लहना सिंह , संगठन मंत्री कन्हैया राठौर ,सोनाली मानिकपुरी ,सरस्वती सोनी, गौतम सिंह ,जय सिंह, योगेश राठीया ,राजेश यादव के अलावा अनेक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।