NOW HINDUSTAN korba. सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय प्रगति नगर एन टी पी सी कोरबा में स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के कोषाध्यक्ष यशवंत सिंह ठाकुर, संस्था प्रमुख प्राचार्य लक्ष्मी नारायण जायसवाल, प्रधानाचार्य परस राम देवांगन द्वारा किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती, ॐ, भारत माता एवं अमर शहीदों के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
विद्यालय के भैया बहनों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. देश भक्ति गीत, हिंदी, अंग्रेजी में भाषण एवं समूह गीत के प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया. इस अवसर पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण जायसवाल ने कहा कि हमें यह आजादी बहुत मुश्किल से मिली है. हमारे जन्मभूमि के प्रति प्रेम की भावना एवं अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता हमारे लिए आवश्यक है.
मुख्य अतिथि यशवंत सिंह ठाकुर ने सभी लोगों को 78वां स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि हमें भी देश, समाज के लिए कार्य करना है. देश सेवा सर्वोपरि है. आज देश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सभी आचार्य /दीदी सम्मिलित हुए. कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्री मुरारी लाल साहू द्वारा किया गया.