भाजपा नेता जिला महामंत्री दीपक जायसवाल 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण व विभिन्न कार्यक्रमों में हुए सम्मिलित…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN korba. 78 वां स्वतंत्रता दिवस कोरबा जिले में धूमधाम से मनाई गई कोरबा सहित उपनगरीय क्षेत्र में भी आजादी पर्व को हर्ष उल्लाष के साथ मनाया गया। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री दीपक जायसवाल विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। उन्होंने सर्वप्रथम नगर पालिका परिषद दीपका में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर नगर वासियों को आजादी पर्व की बधाई संदेश दिया। तत्पश्चात रामकृष्ण मिशन पब्लिक स्कूल दीपका में ध्वजारोहणकर स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर जिस प्रकार वेदों के जन्म के साथ ज्ञान की प्रथम किरण फैली थी ठीक उसी प्रकार शहीदों के बलिदानों से देश को नई आजादी मिली।

महामंत्री दीपक जायसवाल ने कहा कि आजादी के इस मौके पर मैं उन अमर जवानों को नमन करता हूं जिनके बलिदानों से देश को आजादी मिली। आज पूरा भारतवर्ष आजादी का जश्न मना रहा है। आज देश तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है अर्थव्यवस्था हो या देश में सैन्य शक्ति के साथ-साथ लड़ाकू विमान से देश मजबूत हो रहा है। 2047 तक देश विकसित भारत के रूप में स्थापित हो। रामकृष्ण मिशन स्कूल द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई शुभकामनाएं देता हूं।

Share this Article

You cannot copy content of this page